भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, 73 साल में पहली बार थॉ़मस कप जीता, फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया
1 min read
(Photo-Social media)
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम (Indian Badminton Team) ने रविवार को बैंकॉक में इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने 73 साल में पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने 14 बार की विजेता इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
भारतीय टीम थॉमस कप टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. पांच मुकाबलों की इस खिताबी जंग में भारत ने लगातार तीन जीत दर्ज की इनमें दो सिंगल्स और एक डबल्स शामिल है. जीत के बाद भारतीय खेल मंत्रालय ने विजेता टीम को एक करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने टीम की जीत पर बधाई दी है और खिलाड़ियों से फोन पर बातचीत की है.
H.I.S.T.O.R.Y makers. 👏🏻
Congratulations #TeamIndia #ThomasCup 🏆💪🏻 pic.twitter.com/mgMAK8CttW— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) May 15, 2022
टीम इंडिया की 3-0 से जीत:
लक्ष्य सेन ने टीम इंडिया के लिये जीत के साथ शुरूआत की. लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से हरा दिया. दूसरा मुकाबला चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद भी 18-21, 21-18, 21-19 से जीत हासिल की. वहीं तीसरे मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने सिंगल्स के मुकाबले में जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में 21-15, 23-21 से हराकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी. तीसरा मुकाबला 48 मिनट तक चला.
यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने इस खिताब (Thomas Cup) को अपने नाम किया है. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को सिर्फ चीनी ताइपे के हाथों हार मिली. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी को 5-0 से, कनाडा को 5-0 से हराया, वहीं क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने 5 बार की विजेता मलेशिया को 3-2 हराया. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने सबसे ज्यादा 32 बार फाइनल स्टेज खेलने वाली डेनमार्क को 3-2 से मात दी थी.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.