ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार यादव बने कप्तान
1 min read
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के हाथों में दी गई है, वही ऋतुराज गायकवाड टीम के उप कप्तान होंगे.
रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सभी सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. आयरलैंड दौरे पर शामिल खिलाड़ियों को इस टीम में बरकरार रखा गया है. अक्षर पटेल भी इस टीम का हिस्सा हैं.
भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
श्रेयस अय्यर सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बतौर उपकप्तान टीम के साथ जुड़ेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी.
टी 20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी 20 मैच -23 नवंबर – विशाखापट्टनम
दूसरा टी 20 मैच -26 नवंबर – तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी 20 मैच – 28 नवंबर – गुवाहाटी
चौथा टी 20 मैच – 01 दिसंबर – रायपुर
पांचवां टी 20 मैच – 03 दिसंबर – बेंगलुरु