Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये टीम का किया ऐलान, इन्हें मिली जगह

1 min read
Australia cricket team

Australia cricket team (Photo- twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ (IND VS AUS) अगले महीने से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिये टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम में 22 साल के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को जगह दी गई है. विल पुकोवस्की (Will Pucovski) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 17 सदस्यीय टीम का कमान टिम पेन (Tim Paine) के हाथों में होगी.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और जेम्स पैंटिसन होंगे. वहीं अनुभवी नाथन लॉयन भी इस टीम का हिस्सा होंगे. पिछली सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी इस बार खेलते नजर आयेंगे. टीम में मैथ्यू वे़ड, दूसरे स्पिनर के रूप में मिशेल स्वेपसन और युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रिन को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम इंडिया का ऐलान, आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को जगह

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:

टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, केमरॉन ग्रिन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसेर,  जैम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

Pak Vs Zim: जिम्बाब्वे ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया, जानिये Super Over का पूरा रोमांच

भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे और तीन टी- 20 मैच भी खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिले़ड में खेला जायेगा. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से होगा. टेस्ट सीरीज के लिये टीम इंडिया दुबई से ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट आयेंगे. उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्या रहाणे के पास टीम की कमान होगी. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया वनडे और टी- 20 सीरीज खेलेगी. 27 नवंबर को भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जायेगा.

वनडे मैच का शेड्यूल:

पहला वनडे- 27 नवंबर

दूसरा वनडे- 29 नवंबर

तीसरा वनडे- 02 दिसंबर

टी- 20 मैच का शेड्यूल:

पहला टी- 20- 04 दिसंबर

दूसरा टी-20- 06 दिसंबर

तीसरा टी-20- 08 दिसंबर

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

पहला टेस्ट- 17 दिसंबर- 21 दिसंबर

दूसरा टेस्ट- 26 दिसंबर- 30 दिसंबर

तीसरा टेस्ट- 07 जनवरी- 11 जनवरी

चौथा टेस्ट- 15 जनवरी- 19 जनवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *