भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप खिताब, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6/21) से भारत ने 8वीं बार एशिया कप खिताब पर कब्जा कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सिराज की गेंदबाजी के आगे सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई. वनडे में श्रीलंका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए, हार्दिक पांड्या को तीन सफलता मिली. सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट लिए.
51 रन के लक्ष्य को भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. शुभमन गिल 27 और इशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे.