Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद बहन की कोरोना से मौत

1 min read
Veda Krishnamurthy

Veda Krishnamurthy (Photo-twitter)

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) की मां की कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी, अब उनकी बहन भी कोरोना से जंग हार गई और गुरूवार को उनकी मौत हो गई. 15 दिन के अंदर परिवार में दो मौत के बाद वेदा कृष्णामूर्ति पूरी तरह टूट चुकी हैं.

24 अप्रैल को वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) की मां का निधन हो गया था. मां की मौत के बाद वेदा कृष्णमूर्ति को सोशल मीडिया पर लोगों ने हिम्मत और हौसला बढ़ाया था. जिसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति ने ट्वीटर पर लिखा था कि…अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले है मैं उनका सम्मान करती हूं. आप समझ सकते है कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है. आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिये. मैं जांच में निगेटिव आयी हूं और चाहूंगी की आप हमारी निजता का सम्मान करें. इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है.

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर बड़ा अपडेट, BCCI के पास है यह विकल्प

गुरूवार को वेदा के कोच इरफान सैत (Irfan Sait) ने सोशल मीडिया के जरिए वेदा की बहन वत्सला के निधन की खबर साझा की है. भारतीय महिला टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने भारत के लिए 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *