Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भारतीय बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 79 गेंद में जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

1 min read
Subodh Bhati

Subodh Bhati (Photo-Instagram)

क्रिकेट को हमेशा अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. टी-20 फॉर्मेट आने के बाद इस खेल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. टी-20 क्रिकेट में रोजाना नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. अब इस फॉर्मेट में एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है. दिल्ली के बल्लेबाज सुबोध भाटी (Subodh Bhati) ने टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक (Subodh Bhati Double Century in T-20) जड़कर इतिहास रच दिया है. सुबोध भाटी ने यह उपलब्धि क्लब क्रिकेट मैच के दौरान हासिल किया. टी20 क्रिकेट में अब सुबोध भाटी किसी भी लेवल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Image

फोटो- इंस्टाग्राम

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के पांच खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार, नाम वापस लिया

दिल्ली के रणजी क्रिकेटर सुबोध भाटी (Subodh Bhati) ने सिर्फ 79 गेंदों में दोहरा शतक (Subodh Bhati Double Century in T-20) जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 17 छक्के लगाये. उनकी पारी की खासियत यह रही कि  उन्होंने 102 रन सिर्फ 17 गेंद (17 छक्का) में ही बना डाले. क्‍लब टी20 टूर्नामेंट में सिम्बा टीम के खिलाफ सुबोध भाटी के 205 रन की बदौलत उनकी टीम ने 256 रन का स्कोर खड़ा किया.

BCCI ने जारी किया घरेलू सीजन का शेड्यूल, तीन बड़े टूर्नामेंट नहीं खेले जायेंगे

बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉ़र्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल ने आईपीएल में 175 रन की पारी खेली थी. सुबोध भाटी ने अब गेल के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. अपनी इस पारी से सुबोध भाटी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *