Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

VIDEO: ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाकर वाराणसी पहुंचे हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय का जोरदार स्वागत

1 min read
Lalit Upadhyay Grand Welcome

Lalit Upadhyay Grand Welcome

वाराणसी. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey team) को ओलंपिक में 41 साल बाद मेडल दिलाकर अपने घर वाराणसी लौटे ललित उपाध्याय का जोरदार स्वागत (Lalit Upadhyay Grand Welcome) किया गया. ढोल नगाड़ा के साथ लोगों ने ललित का स्वागत किया. वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जहां यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल भी पहुंचे. सम्मान समारोह में ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय, कोच परमानंद मिश्रा भी मौजूद थे. सम्मान समारोह के दौरान हर-हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा.

वाराणसी एयरपोर्ट पर ललित के स्वागत (Lalit Upadhyay Grand Welcome) के लिये काफी लोग मौजूद थे. ललित के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही हर-हर महादेव का जयकारा शुरू हो गया. ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद ललित ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया, उसके बाद सिगरा में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे.  हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय (Lalit Upadhyay) वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ओलंपिक मेडल जीतने के साथ भारत के युवा खिलाड़ियों में उत्साह जागा है, यह मेडल देश का मेडल है.

Image

Tokyo Olympics: हॉकी में 41 साल बाद मिला पदक, वाराणसी के खिलाड़ी ललित उपाध्याय के गांव में मना जश्न

बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के कांस्य पदक मुकाबले में जर्मनी को हराकर 41 साल बाद मेडल जीता है. पद्मश्री मोहम्मद शाहिद, विवेक सिंह व राहुल सिंह के बाद ललित उपाध्याय बनारस के चौथे हॉकी खिलाड़ी हैं, ज‍िन्‍होंने ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व क‍िया है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in र क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *