Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

INDW VS AUSW: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया का ‘विजय रथ’ रोका, लगातार 26 मैच जीतने के बाद दी मात

1 min read
INDW V AUSW

INDW V AUSW (Photo-ICC Twitter page)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया (INDW V AUSW) का विजय रथ रोक दिया है. लगातार 26 मैचों में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को खेले गये तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत (INDW VS AUSW) के सामने जीत के लिये 265 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हालांकि इस जीत के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (INDW V AUSW) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाये. एश गार्डनर ने 67 रन बनाये. बेथ मूनी ने 52 रन की पारी खेली. तेहलिया मैकग्राथ ने 47 रन की पारी खेली. भारत के लिये झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने तीन-तीन विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (INDW V AUSW) ने अच्छी शुरूआत की. ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधना के बीच 59 रन की साझेदारी हुई. स्मृति मंधना 22 रन बनाकर आउट हुई. मंधना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी यास्तिका भाटिया ने शेफाली वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी (101 रन) की. शेफाली वर्मा 56 रन और यास्तिका भाटिया 64 रन की पारी खेलकर आउट हुई. ऋचा घोष खाता नहीं खोल सकी. वहीं कप्तान मिताली राज (16 रन) और पूजा वस्त्राकर (03 रन) ने निराश किया. दीप्ति शर्मा (31 रन) और स्नेह राणा (30 रन) ने भारतीय टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. झूलन गोस्वामी ( नाबाद 08 रन) और मेघना सिंह (नाबाद 02 रन) ने आखिरी ओवर में भारत को जीत दिला दी. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए चार रनों की आवश्यकता थी. ओवर की तीसरी गेंद पर झूलन गोस्वामी ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *