Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हराया

1 min read
CSK VS SRH

CSK VS SRH

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद मंगलवार को वापसी की. चेन्नई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 20 रन से हराकर इस सीज़न में जहां अपनी तीसरी जीत की, वहीं प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिये 168 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी.

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही. डू प्लेसिस बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये. इसके बाद शेन वॉटसन और सैम कुर्रन ने पारी को संभाला. कुर्रन ने 31 रन (21 गेंद) की पारी खेली. शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ने 81 रन की साझेदारी की. अंबाती रायडू ने 41 रन (34 गेंद) बनाकर आउट हुए. वॉटसन ने 42 रन (38 गेंद) की पारी खेली. धोनी ने 21 (13 गेंद) और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन (10 गेंद) की तेजतर्रार पारी खेली. ड्वेन ब्रावो भी खाता नहीं खोल सके. चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान वार्नर नौ रन और मनीष पांडेय 4 रन बनाकर आउट हो गए. बेयरस्टो ने 23 रन की पारी खेली. 59 रन के स्कोर पर हैदराबाद के तीन विकेट गिर गए थे, मगर इसके बाद केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला. विलियमसन ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली. प्रियम गर्ग ने 16 रन और विजय शंकर ने 12 रन बनाए. आखिरी ओवरों में राशिद खान 14 रन (08 गेंद) ने मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की, मगर उनके आउट होते ही हैदराबाद की उम्मीद खत्म हो गई. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *