Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये राहत की खबर, 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

1 min read
CSK Match Schedule

Chennai Super Kings (Photo- twitter)

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ी राहत मिली है। टीम के 13 स्टॉफ मेंबर्स जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के सदस्यों को आईपीएल के लिए ट्रेनिंग शुरू करने से पहले एक और दौर के टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। अगली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सदस्यों को प्रैक्टिस के लिये मैदान पर उतरने की इजाजत दी जायेगी।

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ और टीम के 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम के प्रमुख बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस बार आईपीएल नहीं खेलने का फैसला लिया और यूएई से भारत लौट चुके हैं।

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स में रैना की जगह ले सकते हैं यह खिलाड़ी, स्ट्राइक रेट भी है जबरदस्त 

सीएसके (CSK) के खिलाड़‍ियों और सपोर्ट स्‍टाफ का सोमवार को टेस्‍ट किया गया, जिसके बाद मंगलवार को टेस्ट का नतीजा आया है। दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है। अब तीन सितंबर को अब सभी खिलाड़‍ियों और सभी स्टॉफ मेंबर्स को एक बार फिर कोरोना टेस्‍ट से गुजरना होगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आता है तो उन्हें 5 सितंबर से टीम को ट्रेनिंग देने की अनुमति मिल जाएगी।

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स की बढ़ी मुश्किलें, दीपक चाहर के बाद एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव 

बता दें कि आईपीएल (IPL) का आयोजन 19 सितंबर से होना है। आईपीएल (IPL) को लेकर सभी टीमें यूएई में है। चेन्नई सुपरकिंग्स को छोड़कर सभी टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *