IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ी, टीम का यह सदस्य मिला कोरोना पॉजिटिव
1 min read
Delhi Capitals (Photo- twitter)
आईपीएल 2020 (IPL 2020) पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) के स्टॉफ मेंबर्स और दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आये थे। अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वह किसी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं थे। आईपीएल में 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच खेलना है।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट के पहले दो टेस्ट निगेटिव आये थे। तीसरा टेस्ट रविवार को पॉजिटिव आया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
इस बार आईपीएल का आयोजन जैविक सुरक्षा वातावरण में किया जा रहा है। दुबई पहुंचने से पहले सभी टीमें अनिवार्य क्वारंटाइन में थी। खिलाड़ियों को टूर्नामेंट खत्म होने तक कहीं जाने की इजाजत नहीं है।
आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी, MI और CSK के बीच पहला मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल
बता दें कि रविवार छह सितंबर को लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का शेड्यूल जारी किया गया है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा। दूसरे मैच में 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच टक्कर होगी।
Eng vs Aus: बटलर की पारी से इंग्लैंड ने जीती सीरीज, दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
इस बार आईपीएल में 10 डबल हेडर मुकाबले खेले जायेंगे। 53 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जायेगा। इस बार सभी टीम भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। जिस दिन डबल हेडर मुकाबला होगा, उस दिन पहला मैच शाम 3.30 बजे से शुरू होगा।