DC VS RR

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सिलसिला जारी, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को खेले गये मैच में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को 46 रन से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिये 185 रन का लक्ष्य रखा था. राजस्थान की टीम 138 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की लगातार यह चौथी हार है. चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लेने वाले आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन बनाये. शिमरान हेटमॉयर ने सबसे ज्यादा 45 रन (24 गेंद) बनाये. हेटमॉयर ने अपनी पारी के दौरान पांच छक्के जड़े. मॉर्क्स स्टॉयनिस ने 39 रन (30 गेंद) की पारी खेली. स्टॉयनिस ने भी चार छक्के लगाये. इसके अलावा पृथ्वी शा 19, शिखर धवन 05, अय्यर 22 और ऋषभ पंत ने पांच रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में हर्षल पटेल (16 रन) और अक्षर पटेल (17 रन) ने तेजी से रन बनाये. राजस्थान के लिये जोफ्रा ऑर्चर ने चार ओवर में 24 देकर तीन विकेट लिये. राहुल तेवतिया ने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर एक विकेट लिये.

IPL 2020: जॉनी बेयरेस्टो की विस्फोटक पारी, हैदराबाद ने पंजाब को 69 रन से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की शुरूआत काफी खराब रही. राजस्थान की टीम ने जोस बटलर (15 रन) का विकेट जल्दी खो दिया. स्टीव स्मिथ (24 रन) और संजू सैमसन (05 रन) एक बार फिर फ्लॉप रहे. यशस्वी जायसवाल ने 34 रन की पारी खेली. लोमरोर (01 रन) ,एंड्रयू टाई (06 रन) और जोफ्रा ऑर्चर (02 रन)  भी दिल्ली के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके. आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने 38 रन (29 गेंद) ने कोशिश की. मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. राजस्थान की पूरी टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई. रवाडा ने तीन और आर. अश्विन ने दो विकेट लिये.