Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2020: केएल राहुल का विस्फोटक शतक, KXIP ने RCB को 97 रन से हराया

1 min read

केएल राहुल (KL Rahul) के विस्फोटक शतक से किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 97 रन से हरा दिया. पंजाब ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य रखा था, मगर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 17 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई. 69 गेंद में 132 रन की नाबाद पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने संभलकर शुरूआत की. दोनों ने मिलकर 57 रन जोड़े. मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस पूरन (17 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) भी जल्दी आउट हो गए. मगर दूसरे छोर से राहुल की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रही. राहुल ने 69 गेंद में 132 रन की नाबाद पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाए. राहुल का आईपीएल में यह दूसरा शतक है. पंजाब की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 206 रन बनाए.

IPL 2020: रोहित शर्मा की पारी से मुंबई इंडियंस की जीत, कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हराया

केएल राहुल का 132 रन का स्कोर आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरूआत काफी खराब रही. ओपनर पडिडकल पहले ही ओवर में चलते बने. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. बैंगलोर की पूरी टीम 17 ओवर में 107 रन पर सिमट गई. वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. डिविलियर्स ने 28 रन की पारी खेली. कप्तान कोहली सिर्फ एक रन ही बना सके. इसके अलावा फिंच ने 20, शिवम दूबे ने 12 और जोशुआ फिलिप ने शून्य रन बनाए. रवि विश्नोई और मुरुगन अश्विन ने तीन तीन विकेट लिए. काटरेल को दो विकेट मिला. वहीं मोहम्मद शमी और ग्लेन मैक्सवेल को एक- एक सफलता मिली.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *