Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2020: धोनी और वॉटसन की नेट पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लगाये लंबे-लंबे छक्के, देखें वीडियो

1 min read
Dhoni and Watson

Dhoni and Watson

आईपीएल (IPL) की शुरूआत होने में चंद दिन बाकी है. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) और मुंबई इंडियंस के बीच होना है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के दो सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और शेन वॉटसन (Shane Watson) का एक वीडियो सामने आये है. नेट पर दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ शॉट लगा रहे हैं. इस वीडियो को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने शेयर किया है.

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “दो पुराने खिलाड़ी वो करते हुए जिसे करना वो सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.”

IPL में पहली बार खेलेगा अमेरिका का तेज गेंदबाज, कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम में किया शामिल 

बता दें कि शेन वॉटसन (Shane Watson) और धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने कई बार अपनी पारी से टीम को जीत दिलाई है. शेन वॉटसन (Shane Watson) के नाम आईपीएल के 134 मैच में 3575 रन है. वॉटसन ने आईपीएल (IPL) में चार शतक लगाये हैं. साल 2018 के फाइनल मे वॉटसन के शतक की बदौलत चेन्नई ने खिताब जीता था. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 190 आईपीएल मैच में 4432 रन बनाये हैं.

गेंदबाज ने चिढ़ाया, तो ब्रावो ने अगली गेंद पर जड़ा छक्का, फिर किया ऐसे रिएक्ट, देखें वीडियो 

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) की टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. वॉटसन और धोनी के अलावा टीम में फॉफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, पीयूष चावला, मुरली विजय और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी हैं. सुरेश रैना ने इस साल निजी कारण से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने तीन बार आईपीएल (IPL)का खिताब जीता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *