Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2020: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेइंग- 11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

1 min read
MI vs CSK

MI vs CSK

आईपीएल (IPL) को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. शनिवार 19 सितंबर से आईपीएल की शुरूआत हो रही है. पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टक्कर तीन बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से होनी है. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से मैच की शुरूआत होगी.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में कॉयरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डि कॉक, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम हैं तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर जैेसे खिलाड़ी हैं. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर हुई है. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में एक रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था.

शनिवार से होगी आईपीएल की शुरूआत, जानिये किस टीम में हैं कौन से खिलाड़ी, पूरी लिस्ट

दोनों ही टीमों को इस बार आईपीएल (IPL) के शुरू होने से पहले झटका लगा था. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था. वहीं मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने भी निजी कारण से इस साल आईपीएल (IPL) नहीं खेलने का फैसला लिया. इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण टीम का प्लेइंग- 11 भी इस बार बदला नजर आयेगा.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग- 11

रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, कॉयरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नील, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चहर

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग- 11

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डू प्लेसिस, एम. एस. धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, दीपक चहर, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.