IPL 2021

IPL 2020: आज मुंबई के सामने हैदराबाद की चुनौती, दूसरे मैच में चेन्नई के सामने पंजाब की टीम

आईपीएल में रविवार को डबल हे़डर मुकाबला खेला जायेगा. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) की टक्कर होगी. वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने किंग्स इलेवन पंजाब (CSK VS KXIP) की चुनौती होगी. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स (MI VS SRH) की टीम ने अब तक खेले गये चार मुकाबले में दो में जीत हासिल की है, वहीं दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब (CSK VS KXIP) की टीम ने चार मुकाबलों में एक में जीत हासिल की है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

हेड टु हेड:

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स (MI VS SRH) के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गये हैं. दोनों टीमों ने सात- सात मुकाबले जीते हैं. पिछले पांच मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन मुकाबले जीते हैं.

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब (CSK VS KXIP) के बीच 21 मैच खेले गये हैं. चेन्नई की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं और उसे नौ मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले छह मुकाबले में चेन्नई ने चार और पंजाब ने दो मुकाबले जीते हैं.

IPL 2020: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे से खेला जायेगा. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग- 11

रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, कॉयरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पेंटिसन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

डेविड वॉर्नर, जानी बेयरेस्टो, मनीष पांडेय, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन

IPL 2020: चहल की धारदार गेंदबाजी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया 

चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. 

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11:

शेन वाट्सन, मुरली विजय/ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, सैम कुर्रन/ ड्वेन ब्रावो, एम. एस. धोनी, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला और जोश हेजलवुड/ इमरान ताहिर.

किंग्स इलेवन पंजाब की संंभावित प्लेइंग- 11

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करूण नायर,  निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मुरगन अश्विन, रवि विश्नोई, शेल्डन कॉटरेल और मो. शमी