Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सुपर ओवर में जीता मुकाबला, मुंबई इंडियंस को दी मात

1 min read
RCB VS MI

RCB VS MI

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB VS MI) के बीच सोमवार को कांटे की टक्कर की देखने को मिली और सुपर ओवर में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह मुकाबला जीत लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सीरीज में यह दूसरी जीत है. सुपर ओवर में बैंगलोर की टीम को आठ रन बनाने थे, जिसे बैंगलोर ने ओवर के आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

रॉयल चैलेंजर्स बैैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य रखा था. मगर मुंबई इंडियंस की टीम 201 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से यह मुकाबला टाई हो गया था.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की शुरूआत काफी अच्छी रही. ओपनर एरोन फिंच और पडिडकल ने 81 रन जोड़े. पडिडकल ने 54 रन (40 गेंद) और फिंच ने 52 रन (35 गेंद) की पारी खेली. पडिडकल का इस सीजन में यह दूसरा अर्धशतक है. कप्तान विराट कोहली (तीन रन) ने निराश किया. मगर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का बल्ला एक बार फिर चला. डिविलियर्स (AB de Villiers)  ने 24 गेंद में 55 रन (चार चौका, चार छक्का) की पारी खेली. शिवम दुबे ने 10 गेंद में 27 रन बनाये. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाये.

IPL 2020: सैमसन- तेवतिया की पारी से राजस्थान की जीत, मयंक अग्रवाल का शतक बेकार 

जवाब में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरूआत अच्छी नहीं रही.कप्तान रोहित शर्मा (आठ रन) और सूर्य कुमार यादव बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये. डिकॉक (14 रन) और हार्दिक पांड्या (15 रन) भी इस मैच में कमाल नहीं कर सके. मगर इसके बाद इशान किशन(Ishan Kishan) और कॉयरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बैंगलोर की गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इशान किशन और पोलार्ड ने 119 रनों की साझेदारी की.

इशान किशन (Ishan Kishan) ने 58 गेंद में 99 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान इशान किशन (Ishan Kishan) ने दो चौके और नौ छक्के लगाये. वहीं कॉयरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 24 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली. पोलार्ड ने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाये. आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम को जीत के लिये 19 रन बनाने थे. मगर मुंबई की टीम 18 रन ही बना सकी. आखिरी बॉल में जीत के लिये पांच रन की जरूरत थी, मगर पोलार्ड चौका ही लगा सके और यह मुकाबला टाई हो गया. मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाये. वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर के स्पेल में 12 रन देकर एक विकेट लिया.

सुपरओवर में बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी करने आये नवदीप सैनी ने सिर्फ सात रन दिये, जिससे बैंगलोर को जीत के लिये आठ रन का लक्ष्य मिला, जिसे बैंगलोर ने बुमराह के ओवर के आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *