Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईपीएल के पहले मैच में आज आरसीबी के सामने पंजाब की चुनौती, दूसरे मैच में कोलकाता- हैदराबाद की टक्कर

1 min read
IPL 2021

IPL (Photo-twitter IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जायेगा. पहले मैच में आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स (RCB VS PBKS) की चुनौती होगी, वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR VS SRH) आपस में भिड़ेंगी. कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिये जीत जरूरी है.

पहले मैच में बैंगलोर के सामने पंजाब:

रविवार को पहले मैच में आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स (RCB VS PBKS) की टीमें आमने-सामने होगी. शारजाह में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े तीन बजे से मुकाबला खेला जायेगा. हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों (RCB VS PBKS) के बीच 27 मुकाबले खेले गये हैं. पंजाब ने 15 और बैंगलोर ने 12 मुकाबले जीते हैं. आईपीएल 2021 के पहले सीजन में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 34 रन से हराया था. पंजाब की टीम ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी पर निर्भर है, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मो. शमी के अलावा रवि विश्नोई ने प्रभावित किया है.

वहीं आरसीबी की बात करें तो कप्तान कोहली के अलावा मैक्सवेल, पडिडकल, एस. भरत फॉर्म में है, हालांकि एबी डिविलियर्स का फॉर्म में ना होना टीम के लिये चिंता की बात है. युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल टीम की मजबूत कड़ी है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिये पंजाब के लिये जीत जरूरी है.

दूसरे मैच में केकेआर के सामने सनराइजर्स:

वहीं दिन के दूसरे मैच में कोलकाता और हैदराबाद (KKR VS SRH) की टीमें आमने-सामने होगी. हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, मगर प्लेऑफ में पहुंचने के लिये कोलकाता को जीत जरूरी है. पिछले मैच में कोलकाता को पंजाब के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों (KKR VS SRH) के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गये हैं. कोलकाता ने 13 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं हैदराबाद ने सात मुकाबले जीते हैं. आईपीएल 2021 के पहले सीजन में कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रन से मात दी थी. कोलकाता के लिये आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्युसन की चोट पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. टिम शेफर्ट की जगह शाकिब अल हसन को मौका दिया जा सकता है.

वहीं हैदराबाद की बात करें टीम का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है. टीम अब तक सिर्फ दो मैच जीत पाई है. केन विलियमसन, जेसन रॉय, मनीष पांडेय, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी टीम ने अब तक निराश किया है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *