Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2021: जोस बटलर के शतक से राजस्थान की बड़ी जीत, हैदराबाद की हार का सिलसिला जारी

1 min read
Jos Buttler

Jos Buttler (Photo-IPL Twitter page)

जोस बटलर (Jos Buttler) के तूफानी शतक (124 रन) की बदौलत राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2021 में रविवार को खेले गये पहले मुकाबले में हैदराबाद (SRH VS RR) को 55 रन से हरा दिया. राजस्थान ने हैदराबाद (SRH VS RR) के सामने जीत के लिये 221 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद की टीम 165 रन ही बना सकी. हैदराबाद की टीम की इस सीजन की यह छठी हार है.

इससे पहले हैदराबाद (SRH VS RR) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. राजस्थान की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल (12 रन) जल्दी आउट हो गये. मगर इसके बाद जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. बटलर और संजू सैमसन के बीच 150 रन की साझेदारी हुई. जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा. बटलर ने 64 गेंद में 124 रन (11 चौका, 08 छक्का) बनाये. संजू सैमसन ने 48 रन (33 गेंद) की पारी खेली. रियान पराग 15 और डेवि़ड मिलर 07 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाये.

IPL 2021: केएल राहुल और हरप्रीत बरार ने दिलाई पंजाब को जीत, आरसीबी की टूर्नामेंट में दूसरी हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन ही बना सकी. मनीष पांडेय ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये. जानी बेयरेस्टो ने 30 और कप्तान विलियमसन ने 20 रन बनाये. राजस्थान के लिये मुस्ताफिजुर रहमान और क्रिस मॉरिस ने तीन-तीन विकेट लिये. हैदराबाद की टीम की सात मैच में यह छठी हार है. टीम मैनजमेंट ने वॉर्नर की जगह विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है.

IPL और लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *