Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सख्त होगा बायो बबल नियम, छक्का लगने के बाद अब…

1 min read
Mayank Agarwal

Mayank Agarwal (Photo-IPL Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण (IPL 2021 Second Phase) का 19 सितंबर से आयोजन होना है. कोरोना की वजह से आईपीएल के पहले चरण को रद्द करना पड़ा था, जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने इस बार जहां बायो बबल नियम को सख्त बनाया है, वहीं 46 पन्नों की एक हेल्थ एडवाइजरी (IPL 2021 Health Advisory) भी जारी की है. हेल्थ एडवाइजरी के मुताबिक अब गेंद स्टैंड में जाने के बाद दुबारा उपयोग नहीं की जायेगी.

खिलाड़ियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने एक चौंकाने वाला नियम (IPL 2021 Health Advisory) बनाया है. कहा जा रहा है कि मैच में सीमित संख्या में दर्शकों की इंट्री भी दी जायेगी. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि अगर गेंद स्टैंड में चला जाए तो उसे फिर दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जाएगा और उसकी जगह नई गेंद दी जाएगी. मतलब अगर किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया और अगर वो गेंद स्टैंड में चला गया तो उसका उपयोग उस मुकाबले में नहीं किया जाएगा और उसकी जगह दूसरी गेंद का उपयोग किया जाएगा. जो गेंद स्टैंड में जायेगी, उसे सेनिटाइज करने के बाद बॉल लाइब्रेरी में रखा जायेगा.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण (IPL 2021 Second Phase) का आयोजन 19 सितंबर से शुरू होगा, फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जायेगा. सभी मैच यूएई के तीन स्टेडियम शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे. बीसीसीआई के प्रोटोकॉल (IPL 2021 Health Advisory) के अनुसार सभी फ्रैंचाइजी टीम के सदस्यों को कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा जो उनकी फ्लाइट से 72 घंटे पहले का होना चाहिए. इसके अलावा बायोबबल तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई की तरफ से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in र क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *