आईपीएल 2022 में बिहार के एक और खिलाड़ी की इंट्री, हैदराबाद ने चोटिल सौरभ दुबे की जगह किया करार
1 min read
(Photo-BCCI Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में एक और बिहार के खिलाड़ी ने इंट्री ली है. सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल सौरभ दुबे की जगह बिहार के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) को टीम के साथ जोड़ा है. सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) ने अंडर-19 विश्व कप 2020 में भारत की तरफ से खेलते हुये पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज सौरभ दुबे को पीठ में चोट लगी थी. चोटिल होने के कारण सौरभ दुबे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. अब उनकी जगह हैदराबाद ने सुशांत मिश्रा को टीम में शामिल किया है. सुशांत मिश्रा बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम चार प्रथम श्रेणी मैच में 13 विकेट है.
मूल रूप से बिहार के हैं सुशांत मिश्रा:
झारखंड की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के तुमौल के रहने वाले हैं. सुशांत के परिवार में पिता समीर मिश्रा को छोड़कर किसी की इच्छा नहीं थी कि उनका बेटा क्रिकेट खेले. सुशांत के पिता ने परिवार को सभी सदस्यों को मनाया, जिसके बाद सुशांत की क्रिकेट में इंट्री हुई.
पिता समीर मिश्रा ने सुशांत को रांची में क्रिकेट की कोचिंग कराया, सुशांत के कोचिंग के समय मां ममता मिश्रा अपने बेटे का किट लेकर एकेडमी जाती था. सुशांत मिश्रा ने कोच शशिकांत पाठक के मार्गदर्शन में क्रिकेट सीखा.
सुशांत मिश्रा ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2020, श्रीलंका में आयोजित अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2019, इंग्लैंड में आयोजित तीन देशों की अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 और साल 2019 में अंडर-19 क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरे में अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से सबसे उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इस साल हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में अब उन्हें टीम के साथ जोड़ा है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.