IPL 2022: कोनवे की पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स की बड़ी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ी जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गये दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK VS DC) को 91 रन से हराकर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की. चेन्नई ने दिल्ली के सामने जीत के लिये 209 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली की टीम 117 रन पर ढेर हो गई. दिल्ली की टीम की इस सीजन की छठी हार है. डेवोन कोनवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
कोनवे- गायकवाड़ की शतकीय साझेदारी
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (CSK VS DC) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्नई की शुरूआत शानदार रही. ओपनर डेवोन कोनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने 110 रन की साझेदारी की. ऋतुराज गायकवाड़ 33 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुये. शिवम दुबे ने 19 गेंद में 32 रन (दो चौका, दो छक्का) की पारी खेली, वहीं डेवोन कोनवे ने 49 गेंद में 87 रन (सात चौका, पांच छक्का) बनाये.
अंबाती रायडू (05 रन), मोईन अली (09 रन) और रॉबिन उथप्पा (00 रन) फ्लॉप रहे. हालांकि कप्तान महेद्र सिंह धोनी ने आठ गेंद में 21 रन की नाबाद पारी खेली. चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाये. एनरिच नोर्जे को तीन सफलता मिली, वहीं खलील अहमद ने दो विकेट लिये.
READ: IPL 2022: डू प्लेसिस और हसरंगा ने दिलाई बैंगलोर को बड़ी जीत, हैदराबाद की पांचवीं हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. मिशेल मार्श ने 25 रन, शार्दुल ठाकुर ने 24 रन, ऋषभ पंत ने 21 रन और डेविड वॉर्नर ने 19 रन का योगदान दिया. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं पार सका. मोईन अली ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिये. मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और ड्वेन ब्रावो को दो-दो सफलता मिली.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.