IPL 2022: आईपीएल में आज राजस्थान-चेन्नई की टक्कर, जानिये हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, किसका पलड़ा भारी ?
1 min read
RR VS CSK (Photo-Social Media)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK VS RR) की टक्कर होगी. टॉप टू में जगह बनाने के लिये राजस्थान को चेन्नई (CSK VS RR) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं चेन्नई की टीम आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का सुखद अंत करना चाहेगी. ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.
राजस्थान की टीम ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसके आठ जीत के साथ 16 अंक है. राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. अगर आज राजस्थान जीतती है तो वह 18 अंक तक पहुंच जायेगी, लखनऊ के भी 18 अंक है, मगर बेहतर रन रेट के आधार पर राजस्थान टॉप टू में पहुंच जायेगी.
हेड टू हेड:
दोनों ही टीमों (CSK VS RR) के बीच अब तक 25 मैच खेले गये हैं. 15 मैच में चेन्नई को जबकि 10 मैच में राजस्थान को जीत मिली है. 2018 से दोनों टीमों के बीच आठ मैच हुये हैं, जिसमें चार मैच राजस्थान ने, जबकि चार मैच चेन्नई ने जीते हैं.
किसका पलड़ा भारी ?
चेन्नई के लिये जोस बटलर को रोकना चुनौती होगी, इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिकल, कप्तान संजू सैमसन भी रंग में है. गेंदबाजी में अश्विन, चहल के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट भी शानदार फॉर्म में है. वहीं चेन्नई की बात करें तो टीम ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, डेवोन कोनवे, अंबाती रायडू पर निर्भर है, गेंदबाजी में सिर्फ मुकेश चौधरी ने ही प्रभावित किया है. बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत रहा है. आंकड़ों और अब तक के प्रदर्शन के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.