IPL 2022: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की है. शनिवार को खेले गये दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC VS RCB) को 16 रन से हरा दिया. बैंगलोर ने दिल्ली के सामने जीत के लिये 190 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली की टीम 173 रन ही बना सकी. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेयर ऑफ द मैैच चुना गया.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC VS RCB) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ओपनर अनुज रावत खाता भी नहीं खोल सके, वहीं फाफ डू प्लेसिस ने आठ रन बनाये. विराट कोहली 12 रन के स्कोर पर रन आउट हो गये. सुयाश प्रभुदेसाई (06 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 34 गेंद में 55 रन (सात चौका, दो छक्का) बनाये. मैक्सवेल ने कुलदीप यादव के एक ओवर में 23 रन जड़े.
दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी:
92 रन के स्कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने पारी को संभाला. दिनेश कार्तिक को पांच रन के स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच छोड़ दिया. जीवनदान मिलने के बाद कार्तिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में 28 रन (चार चौका, तीन छक्का) बनाये. दोनों बल्लेबाजों के बीच 97 रन की साझेदारी हुई. दिनेश कार्तिक ने 34 गेंद में नाबाद 66 रन (पांच चौका, पांच छक्का) बनाये, वहीं शाहबाज अहमद ने 21 गेंद में नाबाद 32 रन (तीन चौका, एक छक्का) की पारी खेली. बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पांच ओवर में 50 रन की ओपनिंग साझेदारी की. पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर आउट हुये. मिशेल मार्श 14 रन के स्कोर पर रन आउट हो गये, मगर डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा. वॉर्नर ने 38 गेंद में 66 रन (चार चौका, पांच छक्का) बनाये.
रोवमेन पावेल खाता नहीं खोल सके, वहीं ललित यादव ने एक रन बनाये. हेजलवुड ने एक ही ओवर में पावेल और ललित यादव को पवेलियन भेजा. ऋषभ पंत ने 17 गेंद में 34 रन (तीन चौका, दो छक्का) की तेजतर्रार पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके. शार्दुल ठाकुर ने 17 रन बनाये, वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव 10-10 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी. जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिये. मो. सिराज को दो सफलता मिली. दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में यह तीसरी हार है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.