Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

DC VS PBKS: आईपीएल में आज दिल्ली और पंजाब की टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग 11

1 min read
Delhi vs Punjab

(Photo-Social Media)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Delhi vs Punjab) की टीमें आमने-सामने होगी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिशेल मार्श सहित पांच सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से मैच को पुणे से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi vs Punjab) ने इस सीजन में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें टीम को दो मैच में जीत और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स ने छह मैच में तीन जीते हैं, जबकि तीन में उसे हार मिली है. पिछले मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार मिली थी, वहीं पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया है. आज दोनों ही टीम की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है, वहीं दिल्ली की टीम आठ नंबर पर है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:

अब तक दोनों टीमों (Delhi vs Punjab)  के बीच 28 मैच खेले गये हैं. 15 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली है, जबकि 13 मैच में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है. 2018 से दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले खेले गये हैं, चार-चार बार दोनों टीम को जीत मिली है.

किसका पलड़ा भारी ?

पंजाब किंग्स के लिये मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरूख खान, जितेश शर्मा और ओडियन स्मिथ ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ओपनर पृथ्वी शॉ के अलावा डेविड वॉर्नर, कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला चला है. ललित यादव, अक्षऱ पटेल और शार्दुल ठाकुर ने ऑलराउंड अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में कुलदीप यादव और खलील अहमद विकेट निकालने में सफल रहे हैं.

संभावित प्लेइंग-11:

दिल्ली कैपिटल्स:

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, टिम शेफर्ट, ऋषभ पंत, रोवमेन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद

पंजाब किंग्स:

मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरेस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरूख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.