IPL 2022: कोनवे और उथप्पा आउट होने के बाद नहीं ले सके डीआरएस, जानिये वजह
1 min read
(Photo-Social Media)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में चेन्नई और मुंबई (Chennai vs Mumbai) के बीच मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. मैच के दौरान आउट होने के बाद चेन्नई के बल्लेबाज डेवोन कोनवे (Devon Conway) और रॉबिन उथप्पा डीआरएस नहीं ले सके. अब इसे लेकर फ्रेंचाइजी टीम ने सवाल उठाये हैं.
दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में बिजली कटने के कारण सीएसके की टीम शुरुआती ओवरों में डीआरएस नहीं ले सकी. नियम के अनुसार, दाेनों ही टीमों को 2-2 रिव्यू मिलते हैं. लेकिन बिजली कटने के कारण सीएसके को शुरूआत में डीआरएस नहीं मिला, जिसका नुकसान भी टीम को हुआ. चेन्नई ने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिये.
मैच के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेनियम सैम्स ने एलबीडब्लयू आउट किया. लेकिन रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद शायद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. लेकिन लाइट नहीं होने के कारण डीआरएस नहीं ले सके.
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रॉबिन उथप्पा को भी एलबीडब्ल्यू किया, इस फैसले को भी बिजली नहीं होने की वजह से उथप्पा चैलेंज नहीं कर सके. चार ओवर के लाइट आई, जिसके बाद डीआरएस टेक्नोलॉजी शुरू हो पाया.
वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्विटर पर इसे लेकर सवाल उठाये हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पूछा कि यह क्या हो रहा है.
What's happening? ☹️
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2022
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.