IPL 2022: आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर, किसका पलड़ा भारी ?
1 min read
(Photo-Social media)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT VS SRH) के बीच मैच खेला जायेगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी, वहीं गुजरात की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, तीनों मैच में उसे जीत मिली है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शाम साढ़े सात बजे से मैच की शुरूआत होगी.
आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (GT VS SRH) ने इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को मात दी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान और लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, हालांकि पिछले मैच में हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से मात दी थी.
खिलाड़ियों की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम में शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में है. इसके अलावा मैथ्यू वेड, कप्तान हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ी भी रन बना रहे हैं. राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर ने भी काफी प्रभावित किया है. गेंदबाजी में राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन और मो. शमी कहर बरपा रहे हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम में भी केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडम मार्कम, निकोलस पूरन, वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम हैं, जो मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
संभावित प्लेइंग-11:
गुजरात टाइटंस:
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेवि़ड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मो. शमी. लॉकी फर्ग्युसन और दर्शन नालकंडे
सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडम मार्कम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, टी. नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.