Gujrat vs Hyderabad

IPL 2022: राहुल तेवतिया और राशिद खान की विस्फोटक पारी, गुजरात ने आखिरी बॉल पर हैदराबाद को हराया

राहुल तेवतिया और राशिद खान की विस्फोटक पारी से गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने गुजरात के सामने जीत के लिए 196 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात की टीम ने मैच के आखिरी बॉल पर पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस इस जीत के साथ एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मैच में पांच विकेट लेने वाले उमरान मालिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 42 गेंद में 65 रन (छह चौका, तीन छक्का) बनाए. एडम मार्कम ने 40 गेंद में 56 रन (दो चौका, तीन छक्का) और शशांक सिंह ने छह गेंद में नाबाद 25 रन (एक चौका, तीन छक्का) बनाए. केन विलियमसन (05 रन), राहुल त्रिपाठी (16 रन) और निकोलस पूरन (03 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने रिद्धिमान साहा के 38 गेंद में 68 रन की पारी से विस्फोटक शुरुआत की. हालांकि मिडिल ऑर्डर ने निराश किया. शुभमन गिल 22 रन, हार्दिक पांड्या 10 रन और डेविड मिलर 17 रन ही बना सके. आखिरी के तीन ओवर में गुजरात को जीत के लिए 48 रन बनाने थे, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने विस्फोटक पारी खेलकर गुजरात को जीत दिला दी. राहुल तेवतिया ने 21 गेंद में नाबाद 40 रन (चार चौका, दो छक्का) और राशिद खान ने 11 गेंद में नाबाद 31 रन (चार छक्का) बनाए.

आखिरी ओवर में गुजरात ने बनाये 23 रन:

आखिरी ओवर में गुजरात को 23 रन बनाने थे, गुजरात ने आखिरी बॉल पर जीत हासिल कर ली. राशिद खान ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने चार ओवर में 25 देकर पांच विकेट लिए.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.