IPL 2022: 68 रन पर सिमटी बैंगलोर की टीम, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार पांचवीं जीत
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
मार्को यानसन और टी. नटराजन की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है. शनिवार को खेले गये दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Hyderabad vs Bangalore) की टीम सिर्फ 68 रन पर सिमट गई, हैदराबाद ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. मार्को यानसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad vs Bangalore) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मैच के दूसरे ही ओवर में मार्को यानसन ने कहर बरपाया और डू प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को पवेलियन भेज दिया. डू प्लेसिस ने पांंच रन बनाये, वहीं विराट कोहली और अनुज रावत खाता भी नहीं खोल सके. ग्लेन मैक्सवेल ने भी निराश किया और 12 रन बनाकर टी. नटराजन का शिकार बने.
सुयास प्रभुदेसाई ने 15 रन और शाहबाज अहमद ने 07 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल सके. वहीं हर्षल पटेल ने चार रन, वनिंदु हसरंगा ने आठ रन और मो. सिराज ने दो रन का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 16.1 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई. मार्को यानसन और टी. नटराजन ने तीन-तीन विकेट लिये. वहीं जगदीश सुचित को दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने आठ ओवर में एक विकेट पर खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 47 रन (आठ चौका, एक छक्का) बनाये. केन विलियमसन ने नाबाद 16 रन और राहुल त्रिपाठी ने नाबाद सात रन बनाये.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.