KKR VS MI

IPL 2022: पैट कमिंस की तूफानी पारी, कोलकाता की मुंबई पर धमाकेदार जीत

ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) की तूफानी पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता ने मुंबई (KKR VS MI) को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता (KKR VS MI) के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था, कोलकाता ने लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR VS MI) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (03 रन) और ईशान किशन (14 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. ब्रेवीस ने 19 गेंद में 29 रन (दो चौका, दो छक्का) की तेजतर्रार पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा और 36 गेंद में 52 रन (पांच चौका, दो छक्का) बनाए. तिलक वर्मा ने 27 गेंद में नाबाद 38 रन (तीन चौका, दो छक्का) और कायरन पोलार्ड ने पांच गेंद में नाबाद 22 रन (तीन छक्का) बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने पावरप्ले में अजिंक्य रहाणे (07 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (10 रन) का विकेट गंवा दिया. सैम बिलिंग्स 17 रन (12 गेंद) बनाकर आउट हुए. नीतीश राणा (08 रन) और आंद्रे रसेल (11 रन) भी फ्लॉप रहे. कोलकाता ने 13.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए.

पैट कमिंस ने 14 गेंद में जड़ा अर्धशतक

पांच विकेट गिरने के बाद मैच मुंबई की तरफ जाता दिख रहा था, मगर उसके बाद पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर कोलकाता को महज 16 ओवर में मैच जीता दिया. पैट कमिंस ने 15 गेंद में 56 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में कमिंस ने चार चौके और छह छक्के लगाए. कमिंस ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक (14 गेंद) जड़ा. केएल राहुल के नाम भी 14 गेंद में अर्धशतक का रिकॉर्ड है. कमिंस के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा और वह 41 गेंद में 50 रन ( छह चौका, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे.

डेनियल सैम्स के एक ओवर में बने 35 रन:

पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन जड़े. 16वें ओवर में कमिंस ने चार छक्के और दो चौके के साथ कुल 35 रन बनाए. ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल थी, जिसमें दो रन बने. आईपीएल में सबसे महंगा ओवर का रिकॉर्ड पी परमेशवरन और हर्षल पटेल के नाम है, जिन्होंने एक ओवर में 37 रन दिए हैं.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.