KKR VS RR: आईपीएल में आज कोलकाता-राजस्थान की टक्कर, जानें हे़ड टू हेड रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग-11
1 min read
KKR VS RR (Photo-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR VS RR) की टीमें आमने- सामने होगी. दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में दोनों ही टीम की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR VS RR) ने इस सीजन में अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें टीम को तीन मैच में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान ने अब तक खेले गये पांच मुकाबले में तीन मैच जीता है, जबकि दो मैच में टीम को हार मिली है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
हेड टू हेड मैच की बात करें तो दोनों ही टीमों (KKR VS RR) के बीच अब तक 24 मैच खेले गये हैं. 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं, जबकि 11 मैच में राजस्थान को जीत मिली है. साल 2018 से दोनों टीमों के बीच नौ मैच हुये हैं, जिसमें सात बार कोलकाता ने बाजी मारी है.
दोनों ही टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो कोलकाता के लिये नीतीश राणा, कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल ने अच्छी बल्लेबाजी की है. ओपनर वेंकटेश अय्यर का फॉर्म पहले की तरह नहीं नजर आ रहा है. पैट कमिंस, सुनील नरेन के रूप में टीम के पास बढ़िया ऑलराउंडर है. गेंदबाजी में उमेश यादव अच्छे नजर आ रहे हैं, मगर वरूण चक्रवर्ती अब तक काफी महंगे साबित हुये हैं.
वहीं राजस्थान के लिये जोस बटलर शानदार फॉर्म में है. बटलर के अलावा शिमरन हेटमायर भी रन बना रहे हैं. टीम के पास संजू सैमसन, देवदत्त पडिडकल और वान डेर डुसेन जैसा बल्लेबाज भी है. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
संभावित प्लेइंग-11:
कोलकाता:
एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, अमन खान और वरूण चक्रवर्ती
राजस्थान:
जोस बटलर, देवदत्त पडिडकल, संजू सैमसन, वान डेर डुसेन, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.