IPL 2022: आईपीएल में आज हैदराबाद के सामने कोलकाता की चुनौती, किसका पलड़ा भारी ?
1 min read
KKR VS SRH (Photo-twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR VS SRH) की टीमें आमने-सामने होगी. हैदराबाद की टीम को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे आज का मुकाबला जीतना ही होगा. एमसीए स्टे़डियम पुणे में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.
सनराइजर्स हैदराबाद (KKR VS SRH) ने इस सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को पांच मैचों में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार पांच जीत के बाद हैदराबाद की टीम लगातार चार मुकाबले हारी है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिये हैदराबाद को बाकी बचे तीनों मुकाबले जीतने होंगे. वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता की टीम ने 12 मैच में सिर्फ पांच मैच जीते हैं. कोलकाता को अब चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.
हेड टू हेड:
हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों (KKR VS SRH) के बीच अब तक 22 मैच खेले गये हैं. 14 बार कोलकाता और आठ बार हैदराबाद को जीत मिली है. इस सीजन में खेले गये मैच में हालांकि हैदराबाद कोलकाता पर भारी पड़ी थी और कोलकाता को सात विकेट से हराया था.
किसका पलड़ा भारी ?
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो राहुल त्रिपाठी, एडम मार्कम, निकोलस पूरन मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो गेंदबाजी में भुवनेश्वर, नटराजन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उमरान मलिक पर एक बार फिर नजरें होगी.
वहीं कोलकाता की बात करें तो वेंकटेश अय्यर पिछले मैच से फॉ्र्म में वापस आ गये हैं, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल और कप्तान श्रेयस अय्यर भी रन बना रहे हैं. हालांकि गेंदबाजी में सुनील नरेन, टिम साउदी को छोड़कर कोई और गेंदबाज प्रभाव नहीं डाल सका है, जो कोलकाता के लिये चिंता की बात है. पैट कमिंस भी चोट की वजह से बाहर हो गये हैं, ऐसे में उनकी जगह सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है. आंकड़ों के लिहाज से कोलकाता का पलड़ा भले ही भारी हो, मगर केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.