IPL 2022: आवेश खान ने बरपाया कहर, लखनऊ सुपरजांयट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपरजांयट्स ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (LSG VS SRH) के सामने जीत के लिये 170 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद की टीम 157 रन ही बना सकी. हैदराबाद की की दो मैचों में लगातार दूसरी हार है. आवेश खान (Avesh Khan) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (LSG VS SRH) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. डि कॉक (01 रन) और लुईस (01 रन) फ्ल़ॉप रहे. मनीष पांडेय ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. कप्तान केएल राहुल और दीपक हूडा ने अर्धशतक जड़ा. केएल राहुल ने 50 गेंद में 68 रन (छह चौका, एक छक्का) की पारी खेली, वहीं दीपक हूडा ने 33 गेंद में 51 रन (तीन चौका, तीन छक्का) बनाये. आयुष बदोनी ने 19 रन (12 गेंद) का योगदान दिया. हैदराबाद के लिये रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन को दो-दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम आवेश खान की धारदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. निकोलस पूरन ने 34 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 18 रन का योगदान दिया. आवेश खान ने चार ओवर में 24 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जेसन होल्डर को तीन और क्रुणाल पांड्या को दो सफलता मिली.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.