KKR VS LSG: कोलकाता के पास जीत ही एकमात्र विकल्प, लखनऊ के साथ आज होगी टक्कर
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
आईपीएल 2022 में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow vs Kolkata) आज आमने-सामने होगी. कोलकाता के पास जीत ही एकमात्र विकल्प है, अगर कोलकाता आज हार जाती है तो उसका सफर खत्म हो जायेगा. वहीं लखनऊ की बात करें तो टीम ने प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.
लखनऊ (Lucknow vs Kolkata) की टीम ने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसे आठ में जीत मिली है और 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं कोलकाता की टीम ने 13 मैच में सिर्फ छह मैच जीते हैं. कोलकाता के 12 अंक है और वह अब किसी चमत्कार के जरिये ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है. आज अगर कोलकाता जीतती है तो उसके 14 अंक हो जायेंगे और वह दिल्ली (14 अंक) और बैंगलोर (14 अंक) के बराबर पहुंच जायेगी. अगर दिल्ली और बैंगलोर अपना मैच हार जाती है तो नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ की चौथी टीम बन सकती है. पंजाब और हैदराबाद की टीम भी 14 अंक तक पहुंच सकती है, मगर इन दोनों टीमों का रन रेट बेहतर नहीं है.
कोलकाता और लखनऊ की टीम इस सीजन में पहले भी आपस में भिड़ चुकी है, उस मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन के बड़े अंतर से हराया था. 177 का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई थी. दोनों ही टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो कोलकाता ने हैदराबाद को मात दी थी, वहीं लखनऊ को राजस्थान से हार मिली थी.
लखनऊ के लिये आंद्रे रसेल को रोकना बड़ी चुनौती:
लखनऊ के लिये आंद्रे रसेल को रोकना बड़ी चुनौती होगी, पिछले मैच में भी रसेल ने तूफानी पारी खेली थी. इसके अलावा नीतीश राणा, कप्तान श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स को भी रोकना होगा. गेंदबाजी में उमेश यादव, टिम साउदी, सुनील नरेन भी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं कोलकाता की टीम को भी केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा और मार्क्स स्टॉयनिस के बल्ले पर लगाम लगाना होगा. लखनऊ की गेंदबाजी भी बेहतर है, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि विश्नोई के अलावा जेसन होल्डर भी रंग में हैं. दोनों ही टीमों के लिये आज का मैच महत्वपूर्ण है, ऐसे में एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.