IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स ने दर्ज की सीजन की छठी जीत, पंजाब किंग्स को 20 रन से हराया
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक और शानदार जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गये मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्स (Lucknow vs Punjab) को 20 रन से हराकर सीजन की छठी जीत दर्ज की. लखनऊ ने पंजाब के सामने जीत के लिये 154 रन का लक्ष्य रखा था, पंजाब की टीम 133 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है. क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले पंजाब किंग्स (Lucknow vs Punjab) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (06 रन) जल्दी आउट हो गये. राहुल का विकेट गिरने के बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हूडा ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 85 रन की साझेदारी हुई. क्विंटन डी कॉक 46 रन की पारी खेलकर आउट हुये. दीपक हूडा 34 रन (28 गेंद) के स्कोर पर रन आउट हो गये. क्रुणाल पांड्या (07 रन) और आयुष बदोनी (04 रन), मार्क्स स्टॉयनिस (01 रन) फ्लॉप रहे. लखनऊ ने 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये.
जेसन होल्डर ने 11 रन और दुष्मंता चमीरा ने 17 रन बनाये. मोहसिन खान छह गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन बनाये. पंजाब के लिये कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिये. राहुल चाहर को दो सफलता मिली.
पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 35 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. मयंक अग्रवाल 17 गेंद में 25 रन (दो चौका, दो छक्का) बनाकर आउट हुये. शिखर धवन (05 रन) ने भी निराश किया. भानुका राजपक्षे (09 रन), लियाम लिविंगस्टोन (18 रन) और जितेश शर्मा (02 रन) भी फ्लॉप रहे. जॉनी बेयरेस्टो ने 28 गेंद में 32 रन की पारी खेली. जॉनी बेयरेस्टो के आउट होते ही पंजाब की उम्मीदें खत्म हो गई.
कगिसो रबाडा ने दो रन और राहुल चाहर ने चार रन का योगदान दिया. ऋषि धवन 21 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिये मोहसिन खान ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये. दुष्मंता चमीरा ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये, वहीं क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पंजाब किंग्स की सीजन की पांचवीं हार है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.