Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईपीएल मेगा ऑक्शन की फाइनल लिस्ट, 590 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, देखें पूरी लिस्ट

1 min read
IPL 2022 Schedule

(Photo-IPL Twitter page)

आईपीएल 2022 के लिये होने वाले मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों (IPL Mega Auction Players List) की बोली लगाई जायेगी. मंगलवार को बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की फाइनल लिस्ट जारी कर दी. 12 और 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.

बीसीसीआई की तरफ से जारी किये गये लिस्ट (IPL Mega Auction Players List) के मुताबिक ऑक्शन में 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इसके अलावा एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. दो दिन होने वाले मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

क्रिस गेल, मिशेल स्टॉर्क, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा ऑर्चर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी ने ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है. दो करोड़ के बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी, वहीं डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस में 20 खिलाड़ी शामिल हैं. 34 खिलाड़ियों की नाम एक करोड़ की बेस प्राइस में शामिल है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में जिन विदेशी खिलाड़ियों (IPL Mega Auction Players List) पर बोली लगनी है, उनमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के 34, दक्षिण अफ्रीका के 33, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24-24, श्रीलंका के 23 और अफगानिस्तान के 17 खिलाड़ी पर बोली लगाई जायेगी. है. इन देशों के अलावा बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, स्कॉटलैंड और यूएसए के खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, इशान किशन, सुरेश रैना, डेविड वार्नर, कगिसो रबाडा, ड्वेन ब्रावो, पैट कमिंस, एडम जंपा, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी दो करोड़ की ब्रेस प्राइस में हैं.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची देखने के लिये यहां क्लिक करें.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *