IPL 2022: मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया, आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शनिवार को खेले गये मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, वहीं आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुये मुंबई (Mumbai vs Delhi) के सामने जीत के लिये 160 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बुमराह की घातक गेंदबाजी:
इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai vs Delhi) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिये. डेविड वॉर्नर ने पांच रन और पृथ्वी शॉ ने 24 रन की पारी खेली. मिशेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके. पृथ्वी शॉ और मिशेल मार्श का विकेट बुमराह को मिला, वहीं वॉर्नर का विकेट डेनियल सैम्स को मिला. सरफराज खान ने भी निराश किया और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
50 रन के स्कोर पर दिल्ली ने चार विकेट गंवा दिये, उसके बाद रोवमेन पावेल और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय (75 रन) साझेदारी की. ऋषभ पंत 39 रन की पारी खेलकर आउट हुये. वहीं रोवमेन पॉवेल ने 34 गेंद में 43 रन की पारी खेली. पॉवेल का विकेट भी बुमराह को मिला. अक्षर पटेल 10 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाये. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये, वहीं रमनदीप सिंह को दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (02 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. मगर इसके बाद इशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई की पारी को संभाला. इशान किशन 35 गेंद में 48 रन (तीन चौका, चार छक्का) बनाकर आउट हुये. डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन (33 गेंद) का योगदान दिया.
तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मैच मुंबई की तरफ मोड़ा:
तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 21 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर मैच को मुंबई की तरफ मोड़ दिया. टिम डेवि़ड ने 11 गेंद में 34 रन (दो चौका, चार छक्का) की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुये. वहीं तिलक वर्मा ने 21 रन (17 गेंद) बनाये. रमनदीप सिंह ने छह गेंद में नाबाद 13 रन की पारी खेलकर मुंबई को 19.1 ओवर में जीत दिला दी. मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया.
प्लेऑफ मुकाबले का शेड्यूल:
पहला क्वालीफायर- 24 मई- गुजरात टाइटंस VS राजस्थान रॉयल्स
एलिमिनेटर मैच-25 मई- लखनऊ सुपरजांयट्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दूसरा क्वालीफायर-27 मई- पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम VS एलिमिनेटर मैच की विजेता
फाइनल-29 मई
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.