IPL 2022: मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत, गुजरात टाइटंस को करीबी मुकाबले में पांच रन से हराया
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गये मैच में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को पांच रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस (GT VS MI) के सामने जीत के लिये 178 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात की टीम 172 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस की सीजन की तीसरी हार है. टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
रोहित, ईशान और टिम डेविड की विस्फोटक बल्लेबाजी:
इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT VS MI) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाये. इशान किशन ने 29 गेंद में 45 रन (पांच चौका, एक छक्का) और रोहित शर्मा ने 28 गेंद में 43 रन (पांच चौका, दो छक्का) की पारी खेली. टिम डेविड 21 गेंद में 44 रन (दो चौका, चार छक्का) बनाकर नाबाद रहे, वहीं तिलक वर्मा ने 21 रन बनाये. सूर्य कुमार यादव (13 रन) और कायरन पोलार्ड (04 रन) फ्लॉप रहे. राशिद खान ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये.
साहा- गिल की शतकीय साझेदारी:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने विस्फोटक शुरूआत की. ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने 106 रन की साझेदारी की. ऋद्धिमान साहा ने 40 गेंद में 55 रन (छह चौका, दो छक्का) और शुभमन गिल 36 गेंद में 52 रन (छह चौका, दो छक्का) बनाये. साईं सुदर्शन (14 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके, वहीं हार्दिक पांड्या ने 24 रन (14 गेंद) बनाकर रन आउट हो गये. राहुल तेवतिया (03 रन) भी रन आउट हुये. आखिरी ओवर तक मैच तक गुजरात के कब्जे में था. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिये नौ रन बनाने थे. डेनियल सैम्स के आखिरी ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ तीन रन बना सकी. मुंबई के लिये जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिये.
आखिरी ओवर का रोमांच:
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिये नौ रन बनाने थे. डेनियल सैम्स के ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक रन बनाये. दूसरी गेंद राहुल तेवतिया ने डॉट खेला. तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गये. चौथी गेंद पर राशिद खान ने एक रन बनाये. आखिरी दो गेंद पर डेविड मिलर कोई रन नहीं बना सके.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.