IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म, मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से हराया
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है. गुरूवार को खेले गये मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Mumbai vs Chennai) को पांच विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुये चेन्नई की टीम महज 97 रन पर ढेर हो गई, मुंबई ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेनियल सैम्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया. चेन्नई की टीम की इस सीजन की आठवीं हार है.
डेनियल सैम्स ने बरपाया कहर:
इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai vs Chennai) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्ऩई की शुरूआत बेहद खराब हुई. चेन्नई की टीम ने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिये. डेवोन कोनवे और मोईन अली खाता भी नहीं खोल सके. रॉबिन उथ्प्पा (01 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (07 रन) और अंबाती रायडू (10 रन) ने भी निराश किया. डेनियल सैम्स ने पहले ही ओवर में कोनवे और मोइन अली को आउट किया. दूसरे ओवर में बुमराह ने उथप्पा को पवेलियन भेजा. गायकवाड़ को सैम्स ने अपना शिकार बनाया, वहीं रायडू का विकेट रिले मेरेडिथ को मिला. शिवम दुबे (10 रन) को मेरेडिथ ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
ड्वेन ब्रावो ने 12 रन और सिमरजीत सिंह ने दो रन का योगदान दिया. महीश तीक्षणा खाता भी नहीं खोल सके. महेंद्र सिंह धोनी 33 गेंद में 36 रन (चार चौका, दो छक्का) बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की टीम 16 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई. डेनियल सैम्स ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये. रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को दो-दो सफलता मिली.
मुकेश चौधरी ने दिये मुंबई को शुरूआती झटके:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी काफी खराब रही. मुंबई ने पहले पांच ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए. इशान किशन (06 रन), डेनियल सैम्स (01 रन) और स्टब्स (00 रन) ने निराश किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 18 रन बनाए. तीन विकेट मुकेश चौधरी के नाम रहा.
चार विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन ने मुंबई की पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई. ऋतिक शौकीन 18 रन की पारी खेलकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए. तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन और टिम डेविड ने नाबाद 16 रन की पारी खेलकर मुंबई को 14.5 ओवर में जीत दिला दी. मुकेश चौधरी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये, सिमरजीत सिंह को दो सफलता मिली.
मुंबई की इस सीजन की तीसरी जीत है. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं अब हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.