IPL 2022: KKR की मुश्किलें बढ़ी, टीम का स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर
1 min read
KKR (Photo- IPL Twitter page)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये मशक्कत कर रही कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा झटका लगा है. कोलकाता के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर (Pat Cummins Ruled Out) हो गये हैं. पैट कमिंस के कूल्हे में चोट लगी है. केकेआर को अपना अगला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेलना है.
पैट कमिंस ने बायो बबल छोड़ (Pat Cummins Ruled Out) दिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना हो गये हैं, जहां वह रिहैबिलिटेशन में रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम को श्रीलंका का दौरा करना है, मगर टी-20 सीरीज में पैट कमिंस को रेस्ट दिया गया है. टी-20 सीरीज के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम को ज्वाइन करेंगे.
READ: इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच बने ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस सिल्वरवुड की जगह लेंगे
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि भारत का दौरा काफी अच्छा रहा, केकेआर ने उनका और उनके परिवार का ख्याल रखा. टीम के सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिये शुभकामनायें. मैं टीम के लिये चीयर्स करता रहूंगा.
बता दें कि कोलकाता की टीम को अब दो ही मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में टीम ने पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी को नहीं जोड़ा है. कोलकाता की टीम ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को पांच मैच में जीत मिली है. कोलकाता की टीम बाकी बचे दो मुकाबले जीतती भी है तब भी वह 14 अंक तक ही पहुंचेगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिये कोलकाता को किसी चमत्कार की जरूरत है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.