IPL 2022: प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने जगह की पक्की, बाकी तीन टीमों के लिये क्या है समीकरण ?
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) अब अपने आखिरी चरण में है. टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने सभी को चौंकाते हुये प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs) में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात की टीम ने अब तक खेलेे गये 12 मुकाबले में नौ मैच में जीत दर्ज की है और 18 अंक के साथ वह प्लेऑफ में पहुंची है.
आईपीएल के प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs) में बाकी कौन सी टीमें होगी, इसे लेकर जंग जारी है. गुजरात के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम हो सकती है. लखनऊ की टीम के पास 16 अंक है और उसके दो मैच बचे हैं, एक मैच जीतकर वह आसानी से प्लेऑफ में जा सकती है. अगर लखनऊ की टीम दोनों मुकाबले गंवा देती है तो नेट रन रेट के हिसाब से वह प्लेऑफ की दावेदार है. इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान के लिये राजस्थान और बैंगलोर का दावा सबसे मजबूत है.
क्या है समीकरण ?
लखनऊ के पास 16 अंक है और उसके दो मैच बचे हैं. एक जीत से लखनऊ प्लेऑफ में चली जायेगी.
राजस्थान की टीम के पास 14 अंक है और उसके भी दो मैच बचे हैं, दोनों मैच में जीत दर्ज कर राजस्थान भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. एक मैच में जीत दर्ज करने पर उसे नेट रन रेट पर निर्भर रहने होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास भी 14 अंक है और उसे भी दो मैच खेलने हैं. दोनों मैच में जीत उसे सीधे प्लेऑफ में पहुंचा देगी, जबकि एक मैच में जीत दर्ज करने पर उसे नेट रन रेट पर निर्भर रहने होगा.
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें भी रेस में बनी हुई है. तीनों टीमों के पास 11 मैच में 10 अंक है. अगर यह टीमें अपने सभी मुकाबले जीत लेती है तो नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ की टीमों का फैसला होगा.
कोलकाता- चेन्नई को चमत्कार का इंतजार:
कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर उम्मीदें जरूर कायम रखी है. कोलकाता की टीम के पास 12 मैच में 10 अंक है, वह अगर अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है तो वह 14 अंक तक ही पहुंचेगी. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स 11 मैच में आठ अंक है, वह भी अपने बाकी बचे मुकाबले जीतती है तो 14 अंक तक पहुंच सकती है, मगर 14 अंक से प्लेऑफ में जगह बन पायेगी, इसकी संभावना बेहद कम है. इन दोनों टीमों को चमत्कार के भरोसे रहना होगा.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.