Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी, रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान

1 min read
RCB VS CSK

Ravindra jadeja (Photo-twitter)

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चेन्नई सुपरकिंग्स का नया कप्तान बनाया गया है. महेंद्र सिंह धोनी ने गुरूवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की, जिसके बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान सौंपी गई है. 14 साल में पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बदला गया है.

33 साल के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 200 आईपीएल मैच खेले हैं. 200 आईपीएल मैच में जडेजा ने 2386 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है. वहीं गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने आईपीएल में 127 विकेट हासिल किए हैं. रविंद्र जडेजा साल 2012 से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2022 की शुरूआत होने से दो दिन पहले रविंद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

READ: IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग और फुल स्कवाड

धोनी की कप्तानी ने चेन्नई ने चार बार जीता खिताब:

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता. पिछले सीजन में धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई ने कोलकाता को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान थे.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *