RCB VS GT: बैंगलोर के लिये बहुत जरूरी है जीत, गुजरात टाइटंस के साथ आज होना है मुकाबला
1 min read
(Photo-IPL Twitter page)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB VS GT) की टीमें आमने-सामने होगी. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह मुकाबला जीतना ही होगा. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.
रॉ़यल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB VS GT) की टीम ने इस सीजन में अब तक सात मैच जीते हैं. 14 अंक के बाद बैंगलोर की टीम पांचवें स्थान पर है. दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ बैंगलोर से आगे है. दिल्ली का रन रेट भी काफी अच्छा है. ऐसे में अगर बैंगलोर आज का मुकाबला हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जायेगी. वहीं गुजरात की बात करें तो गुजरात की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. 13 मैचों में 10 जीत के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
कोहली और डू प्लेसिस का फॉर्म में लौटना जरूरी
बैंगलोर (RCB VS GT) के लिये विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस जैसे बल्लेबाजों का फॉर्म में नहीं होना चिंता की बात है. बैंगलोर को अगर मैच जीतना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को फॉर्म में लौटना होगा. मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक रंग में है, ऑलराउंडर की भूमिका में वनिंदु हसरंगा भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी टीम की ताकत है. हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मो. सिराज लगातार विकेट ले रहे हैं.
वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो ओपनर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी टीम को अच्छा स्टार्ट दे रही है. मध्यक्रम में कप्तान हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर भी मौजूद हैं. वहीं राहुल तेवतिया और राशिद खान फिनिशर की भूमिका में शानदार रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में मो. शमी, अल्जारी जोसेफ और साईं किशोर ने शानदार बॉलिंग की है. बैंगलोर की टीम के लिये गुजरात से पार पाना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.