Rajasthan vs Bangalore

IPL 2022: बैंगलोर को हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान, कुलदीप सेन ने बरपाया कहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने एक और शानदार जीत दर्ज की है. मंगलवार को खेले गये मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के सामने जीत के लिये 145 रन का लक्ष्य रखा था, बैंगलोर की टीम 115 रन पर ढेर हो गई. आठ मैच में छह जीत के साथ ही राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. रियान पराग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ओपनर जोस बटलर इस मैच में फ्लॉप रहे और महज आठ रन बनाकर आउट हो गये. देवदत्त पडिडकल ने सात रन की पारी खेली. बल्लेबाजी में ऊपर भेजे गये रविचंद्रन अश्विन ने 17 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंद में 27 रन बनाये. शिमरन हेटमायर (03 रन) ने भी निराश किया. आखिरी के ओवरों में रियान पराग ने तेजी से रन बनाये और 31 गेंद में 56 रन (तीन चौका,चार छक्का) की नाबाद पारी खेली. राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाये. मो. सिराज, हेजलवुड और वनिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिये.

कुलदीप सेन ने बरपाया कहर:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली (09 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. डू प्लेसिस (23 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (00 रन) कुलदीप सेन के एक ही ओवर में आउट हो गये. उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. रजत पाटीदार ने 16 रन, शाहबाज अहमद ने 17 रन और सुयास प्रभुदेसाई ने दो रन बनाये. दिनेश कार्तिक छह रन बनाकर रन आउट हो गये. वहीं वनिंदु हसरंगा ने 18 रन की पारी खेली. बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई. राजस्थान के लिये कुलदीप सेन ने 3.3 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये. प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलता मिली.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.