Categories

March 28, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2022: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया

1 min read

शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक की पारी से आरसीबी ने आईपीएल 2022 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. मंगलवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने बैंगलोर (RCB VS RR) के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा था, बैंगलोर की टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले आरसीबी (RCB VS RR) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. राजस्थान की बल्लेबाजी की शुरुआत काफी धीमी रही. पावर प्ले में राजस्थान ने सिर्फ 35 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल (04 रन) और संजू सैमसन (08 रन) जल्दी आउट हो गए. देवदत्त पडीककल ने 29 गेंद में 37 रन (दो चौका, दो छक्का) की पारी खेली. आखिरी के ओवर में जोस बटलर और शिमरन हेटमेयर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाए. जोस बटलर ने 47 गेंद में नाबाद 70 रन (छह छक्का) और हेटमेयर ने 31 गेंद में नाबाद 42 रन (चार चौका, दो छक्का) बनाए. आखिरी पांच ओवर में राजस्थान ने 66 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बैंगलौर ने 87 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. डुप्लेसिस ने 29 रन और अनुज रावत ने 26 रन की पारी खेली. विराट कोहली पांच रन के स्कोर पर रन आउट हो गए, वहीं डेविड विली खाता भी नहीं खोल सके, शेफरेन रदरफोर्ड ने पांच रन का योगदान दिया.

दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने दिलाई जीत:

पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने 67 रन की साझेदारी कर बैंगलोर को 19.1 ओवर में जीत दिला दी. शाहबाज अहमद ने 26 गेंद में 45 रन ( चार चौका, तीन छक्का) की पारी खेली. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन ( सात चौका, एक छक्का) बनाए. हर्षल पटेल 09 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.