Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL Retention: पंजाब ने KL राहुल, दिल्ली ने श्रेयस अय्यर से नाता तोड़ा, राशिद और हार्दिक भी नहीं हुए रिटेन

1 min read
IPL 2022 Retention

IPL 2022 Retention (Photo-Social Media)

आईपीएल 2022 के लिये रिटेन (IPL 2022 Retention) किये गये खिलाड़ियों की पूरी सूची (Retain Players for IPL 2022) सामने आ गई है. फ्रेंचाइजी टीमों ने कई ऐसे फैसले लिये हैं, जो हैरान करने वाले हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर, मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान को टीमों ने रिटेन नहीं किया. इसके अलावा ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी को भी टीमों ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिये छोड़ दिया.

मुंबई इंडियंस:

मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव और कॉयरन पोलार्ड को रिटेन (IPL 2022 Retention) किया. मुंबई ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को बाहर रखकर सभी को हैरान किया है. ईशान किशन आईपीएल के पिछले दो सीजन में जबरदस्त फॉर्म में थे. मुंबई ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के अलावा स्पिनर राहुल चाहर भी रूचि नहीं दिखाई.

चेन्नई सुपरकिंग्स:

चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो चेन्नई ने रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया, जबकि सुरेश रैना, अंबाती रायडू, फॉफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिये छोड़ दिया.

दिल्ली कैपिटल्स:

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो दिल्ली ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नॉर्किया को रिटेन किया, जबकि जबदस्त फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को टीम ने जाने दिया. इसके अलावा शिखर धवन, अश्विन, कगिसो रबाडा, मॉर्क्स स्टॉयनिस और आवेश खान जैसे खिलाड़ी में भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई.

कोलकाता नाइटराइडर्स:

कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो टीम ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को रिटेन करने का फैसला लिया है. कोलकाता ने शुभमन गिल, कप्तान इयॉन मॉर्गन, लॉकी फर्ग्युसन के अलावा फॉर्म में चल रहे नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी को भी रिलीज कर दिया है.

READ: IPL Retention: आईपीएल 2022 के लिये रिटेन के लिये खिलाड़ियों की पूरी सूची, जानिये किस टीम ने किसे रिटेन किया ?

ALSO READ: 83 Trailer Release: फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज, हूबहू कपिलदेव की तरह नजर आये रणवीर सिंह, VIDEO

पंजाब किंग्स:

पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन करने का फैसला लिया है. टीम ने सबको हैरान करते हुए कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा मो. शमी, शाहरूख खान, दीपक हूडा, रवि विश्वोई जैसे खिलाड़ी में भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई.

राजस्थान रॉयल्स:

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम ने कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रिटेन करने का फैसला लिया. राजस्थान ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो टीम ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मो. सिराज को रिटेन किया है. टीम ने युजवेंद्र चहल और पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया है जो टीम के लिये भारी पड़ सकता है.

सनराइजर्स हैदराबाद:

हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को रिटेन करने का निर्णय लिया. राशिद खान को रिटेन नहीं करने का फैसला सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है. राशिद खान आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज में से एक रहे हैं. इसके अलावा डेविड वॉर्नर, मो. नबी, भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन जैसे खिलाड़ी पर भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *