Rajasthan vs Gujrat

IPL 2022: हार्दिक पांड्या की पारी से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तूफानी पारी से इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस ने अपनी चौथी जीत दर्ज की है. गुरूवार को खेले गये मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan vs Gujrat) को 37 रन से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुये राजस्थान के सामने जीत के लिये 193 रन का लक्ष्य रखा था, राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ आठ अंक लेकर गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले राजस्थान (Rajasthan vs Gujrat) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मैथ्यू वेड 12 रन (छह गेंद) के स्कोर पर रन आउट हो गये. विजय शंकर (02 रन) और शुभमन गिल (13 रन) भी फ्लॉप रहे. इसके बाद हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 86 रन की साझेदारी हुई. अभिनव मनोहर 28 गेंद में 43 रन (चार चौका, दो छक्का) बनाकर आउट हुये.

हार्दिक पांड्या का लगातार दूसरा अर्धशतक:

हार्दिक पांड्या ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने 25 गेंद में 53 रन की नाबाद साझेदारी की. हार्दिक पांड्या ने 52 गेंद में नाबाद 87 रन (आठ चौका, चार छक्का) बनाये, वहीं डेविड मिलर ने 14 गेंद में नाबाद 31 रन (पांच चौका, एक छक्का) की पारी खेली. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 192 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 24 गेंद में 54 रन (आठ चौका, तीन छक्का) बनाये. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. शिमरन हेटमेयर ने 29 रन (17 गेंद) बनाये. देवदत्त पडिडकल खाता भी नहीं खोल सके. संजू सैमसन ने 11 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 08 रन, डसेन ने 06 रन, रियान पराग 18 रन और जिमी नीशम ने 17 रन बनाये. लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट लिये. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे यश दयाल को भी तीन सफलता मिली.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.