SRH VS GT

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. सोमवार को खेले गये मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस (SRH VS GT) को आठ विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS GT) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. तीसरे ओवर में शुभमन गिल सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गये. साईं सुदर्शन (11 रन) और मैथ्यू वाडे (19 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. इसके बाद हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 40 रन की साझेदारी हुई. डेविड मिलर 12 रन बनाकर मार्को यानसन की गेंद पर आउट हुये.

हार्दिक पांड्या ने जड़ा अर्धशतक:

डेविड मिलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अभिनव मनोहर ने हार्दिक पांड्या के साथ तेजी से रन बनाये. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. अभिनव मनोहर 21 गेंद में 35 रन (पांच चौका, एक छक्का) बनाकर आउट हुये. मनोहर में मैच में तीन जीवनदान मिला. राहुल तेवतिया छह रन बनाकर रन आउट हुये. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा और 42 गेंद में 50 रन (चार चौका, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे. राशिद खान खाता भी नहीं खोल सके. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाये. टी. नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत काफी धीमी रही. हैदराबाद ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाये, मगर इसके बाद केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाये. दोनों बल्लेबाजों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई. अभिषेक शर्मा 32 गेंद में 42 रन (छह चौका) बनाकर आउट हुये. राहुल त्रिपाठी 17 रन (11 गेंद) बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये.

केन विलियमसन ने खेली मैच विनिंग पारी:

कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा. विलियमसम ने 46 गेंद में 57 रन (दो चौका, चार छक्का) की मैच विनिंग पारी खेली. निकोलस पूरन 18 गेंद में नाबाद 34 रन (दो चौका, दो छक्का) और एडम मार्कम नाबाद 12 रन (08 गेंद) ने 19.1 ओवर में हैदराबाद को जीत दिला दी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.