SRH VS GT: IPL में आज गुजरात Vs हैदराबाद, पिछ्ले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी हार्दिक पांड्या की टीम
1 min read
(Photo-Social media)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH VS GT) की टीमें आमने सामने होगी. दोनों ही टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में आज एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस (SRH VS GT) ने इस सीजन में सात मैच खेले हैं, जिसमें टीम को छह मैच में जीत मिली है. गुजरात को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने सात मैच में पांच मैच जीते हैं, जबकि दो मैच में टीम को हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम दूसरे और हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर है.
खिलाड़ियों की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम में डेविड मिलर, कप्तान हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया और राशिद खान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी में लॉकी फर्गुसन और मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं. युवा गेंदबाज यश दयाल भी विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात करें तो यह टीम शुरूआत के दो मुकाबले हारने के बाद लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है. अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और एडम मार्कम बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन कहर बरपा रहे हैं.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.