SRH VS MI: आईपीएल में आज हैदराबाद-मुंबई की टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉ़र्ड्स, किसका पलड़ा भारी ?
1 min read
MI VS SRH (Photo-Social Media)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH VS MI) की टीमें आमने-सामने होगी. हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है, हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये किसी चमत्कार की जरूरत है, मगर उसके लिये इस मैच में उसे बेहतर रन रेट से जीत दर्ज करना होगा. वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.
हैदराबाद (SRH VS MI) की टीम को पिछले मुकाबले में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इस सीजन में लगातार पांच हार के बाद आज मैदान में उतरेगी. वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस सीजन में नौ मैच हार चुकी मुंबई ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को महज 97 रन पर ढेर कर दिया था और मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में हैदराबाद के लिये मैच आसान नहीं होने वाला है.
हेड टू हेड:
हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों (SRH VS MI) के बीच अब तक 18 मैच खेले गये हैं. 10 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि हैदराबाद ने आठ मैच जीते हैं. इस सीजन में दोनों टीमें आपस में एक बार भिड़ चुकी है, उस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को मात दी थी.
किसका पलड़ा भारी:
आंकड़ों के लिहाज से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भले ही भारी नजर आ रहा है, मगर हैदराबाद की टीम पलटवार कर सकती है. इस सीजन में हैदराबाद ने मुंबई को पहले मात दी थी, जिसकी वजह से हैदराबाद को मनोबल ऊंचा रहेगा. खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई के लिये रोहित शर्मा ने अब तक निराश किया है, हालांकि तिलक वर्मा, टिम डेविड का बल्ला चल रहा है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा डेनियल सैम्स भी रंग में हैं. वहीं हैदराबाद की बात करें तो मध्यक्रम में एडम मार्कम, निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी रन बना रहे हैं. ओपनिंग क्रम में अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन की जोड़ी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रही है. हालांकि गेंदबाजी में भुवनेश्वनर कुमार के अलावा उमरान मलिक और टी. नटराजन कहर बरपा रहे हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.